...

15 views

अच्छा लगता है क्या..?
इस तरह मुझको रुलाना,
तुमको अच्छा लगता है क्या,
मुझे तन्हा छोड़ जाना,
तुमको अच्छा लगता है क्या,

बेचैन सा हो जाता हूं, जब तुम पास नहीं होते,
ऐसे पागल मुझे बनाना, तुमको अच्छा लगता है क्या..

हां! याद आ रहे हो तुम, जाने कहां हो गए गुम,
बस चले आओ पास मेरे, अब और ना रहो गुमसुम,
इस तरह तड़पाना, तुमको अच्छा लगता है क्या,
एक reply ना कर पाना, तुमको अच्छा लगता है क्या..

अगर मूड खराब है तो बता दो, वजह मैं हूं तो सज़ा दो,
लेकिन बेवजह रूठ जाना, तुमको अच्छा लगता है क्या?

बस बहुत हुआ, अब चले आओ,
चाहे थपड़ मारो या गले लगाओ,
लेकिन छोड़ के मत जाना,
चाहे कोई भी हो बहाना..
खास feel ना करवाना, तुमको अच्छा लगता है क्या?
मुझे तन्हा छोड़ जाना, तुमको अच्छा लगता है क्या?

© deep_k_lafz