...

12 views

क्या कहू मैं उसके बारे में..??

वो मेरे शब्दो में क्या बया हो पायेगा,
उसे तो सिर्फ दिल ही समझ पायेगा. 2
उसकी इक मुस्कुराहट पर दिल वार देती हूँ,
जब भी उसकी इक भोली सी तस्वीर देख लेती हूँ.
वो गुस्सा उपर से और प्यार दिल से करता है2
तो क्या हुआ नारियल भी बाहर से सख्त और अन्दर से नरम हुआ करता है.
वो ऐसे दिखाने की कोशिश करता है कि उसे कुछ भी फर्क नहीं पड़ता, 2
पर मुझे भी पता होता है कि वो मेरे से प्यार जता रहा होता है.
वो सुनकर मेरी बाते जब हंसता है, 2
तो मानो लगता है, चाँद अपनी चाँदनी बिखेर रहा हो,
और तारे भी शरमा रहे हो.
वो आंखें, वो होंठ, वो चेहरा मैं याद करु भी तो कैसे, 2
जब भी याद करती हू दिल में इक हलचल सी हो उठती है,
मौसम में भी नशा सा छा जाता है,
और आंखों में बस वो ही वो नज़र आता है.. 2

-Pragya❤