कोन हूं मैं ❔💔
कोई तुमसे पूछे, कौन हूं मैं ❔
तुम कह देना कोई ख़ास नहीं,
एक दोस्त है, पक्का कच्चा सा,
एक झूठ हूं,आधा सच्चा सा,
जज़्बात है ढका, एक पर्दा है,
एक बहाना कोई अच्छा सा,
जीवन का ऐसा साथी है जो
पास हों कर भी पास नहीं,
कोई तुमसे पूछे, कौन हूं मैं ❔
तुम कह देना कोई ख़ास नहीं,
एक साथी है जो अनकही सी,
कुछ बातें कह जाता है,
यादों में जिसका धुंधला सा,
एक चहरा ही रह...
तुम कह देना कोई ख़ास नहीं,
एक दोस्त है, पक्का कच्चा सा,
एक झूठ हूं,आधा सच्चा सा,
जज़्बात है ढका, एक पर्दा है,
एक बहाना कोई अच्छा सा,
जीवन का ऐसा साथी है जो
पास हों कर भी पास नहीं,
कोई तुमसे पूछे, कौन हूं मैं ❔
तुम कह देना कोई ख़ास नहीं,
एक साथी है जो अनकही सी,
कुछ बातें कह जाता है,
यादों में जिसका धुंधला सा,
एक चहरा ही रह...