...

8 views

यादें
सुनो एक बात कहनी है,
तुम्हारी याद आती है,
तुम्हारे पायल की छम छम,
तुम्हारा नाचना गाना,
तुम्हारी अल्हड़ सी बातें,
तुम्हारा रूठ वो जाना,
कभी जो प्यार से डांटू,
तो आंखें भर भर के रोना,
तुम्हारी याद आती है,
वो बातें याद आती है...!

© N Belal