...

15 views

चाहत के असूल
जो शख़्स चाहत के असूल समझे ,
वह मोहब्बत करते हैं हमसे बेहिसाब।

नहीं देते है वह शख़्स कभी भी धोखा ,
हमें ज़िंदगी में चाहे कैसे भी हो हालात।

चाहत के असूल निभाना हर किसी ,
के बस की नहीं होती है यहां पर बात।

जो निभाते हैं चाहत के असूलों को ,
दिल से वह शख़्स होते हैं कुछ खास।

मिले आपको कोई ऐसा शख्स ज़िंदगी ,
में तो थाम लेना बेझिझक उसका हाथ।

खुश रखेगा ज़िंदगी भर आपको और ,
निभाएगा मरते दम तक आपका साथ।