...

46 views

वक्त वक्त की बात है!
वक्त वक्त की बात है!
आज आप कह रहे हो,
कल हम भी कहेंगे।

वक्त वक्त की बात है!
आज आप सुना रहे हो,
कल हम भी सुनाएंगे!

पूरे तयारी के ,
हम भी आयेंगे!
भाग~दौड़ की जिंदगी में,
कैसे हमने खुदको संवारा हम बताएंगे।

वक्त वक्त की बात है!
आज आप ताना मार रहे हो।
कल हम आपको मारेंगे।
इतनी भी क्या जल्दी है,
जो अभी आपको सुनाएंगे।
चुप रहना पसंद करते हैं,
अपनी फितरत क्यों बदलेंगे।

वक्त वक्त की बात है!
आज आप खुशी का मौज माना रहे हो,
कल हम भी bomb फोड़ेंगे।
इतनी भी क्या जल्दी है,
जो अभी आपको बताएंगे।
हम शोर नहीं मचाते हैं,
यह क्या आपको अनजान है।
आज आप अपना दिखा रहे हो,
कल हम भी दिखाएंगे।

वक्त वक्त की बात है!
आज आप उड़ रहे हो,
कल हम आपको उड़ा देंगे।

© dikshya