...

4 views

मेरे जीवन का अर्थ रहो ।
सभी समस्याओं का हल तुम,
सभी सत्य का अर्थ बनो ।
हर बाधा पार करो तुम,
सबल ,तुम सदा समर्थ बनो।
तुम , मेरे जीवन का अर्थ रहो ।।

हर भव , हर पथ में तुम साथ रहो ,
साथ बढ़ों , तुम साथ चलो।

तुम से जुड़ा मन में उपजा हर वचन।
तुम मेरी व्याख्या ,सदा संदर्भ रहो ।।

तुम जीवन का आयोजन,
तुम ही सदा, अब अर्थ रहो।।

समय सुफल, मंगलमय आगम,
तुम सदा सौभाग्य रहो,
भाग्य रहो , तन तेज रहो , जयकार रहो।।

मानस मंथन हर कर मिले जो अमृत , उसका आविर्भाव रहो।

रुकते चलते जीवन रथ की तुम,
सदा मेरी आदर्श रहो।

मेरे जीवन का अर्थ रहो ।
तुम मेरे जीवन का अर्थ रहो।।

#संदेशिता
#संदेशअंकिता
© SandeshAnkita