...

9 views

चलो दो‌ तुम वीर पुत्र
#वीर-पुत्र
है हिम्मत तुम में तुम सूर्य पुत्र
चल दो चल दो तुम वीर पुत्र
रख कर मन मे तुम धीर पुत्र
चलो दो चल दो तुम वीर पुत्र।

दुश्मन का तुम अंत करोगे
रास्ता अपना साफ करोगे
मंजिल को तुम पाकर रहोगे
चलो दो चल दो तुम वीर पुत्र।

हो पथरीले रास्ते तुम निकल जाओगे
हो गर हिमगिरि के पर्वत तुम चढ़ जाओगे
गर हो विशाल सागर तुम तर जाओगे
चलो दो चल दो तुम वीर पुत्र।

है तुम में फौलाद सा सीना
हर परीक्षा में उत्तीर्ण तुम हो पुत्र
हो देश का तुम गर्व पुत्र
चलो दो चल दो तुम वीर पुत्र।।