...

17 views

|| कभी खत्म न हो पाया ||


उनकी मोहब्बत कोई और है
लेकिन उनके लिए दीवाना तो हम है।
वो सोचते हैं किसी और के लिए
पर ख्वाब देखते हैं हम उनके लिए।
नींद नहीं आती है रातों में
लेकिन देखता हूँ तुम्हे अपनी सपनो में।
ढूँढता हूँ सुबह शाम तुमको
लेकिन पाता किसी और के पास तुमको।
रह जाती एक अधूरी ख्वाब बन कर
आती हो मेरे आँखों में आशुँ बन कर।
लिख रहा हूँ कहानी आज तक
सोच रहा हूँ ये कब पहुंचेगा तुम तक।
कहानी से पुरा किताब बन गया
लेकिन तुम्हारे लिए ये प्यार
कभी खत्म न हो पाया।
© All Rights Reserved