...

1 views

मंज़िल तक रास्ता
रास्तों की रुकावटों को, बिना कोशिशों के… तू टाल नहीं सकता ।
मंजिल की नजदीकी देख, आँकड़े अड़चनों के … तू भाँप नहीं सकता ।।

जल्दबाज़ी में, विजय का जश्न मनाने से पहले… करना होगा तुझे अपने नाम जीत ।
खातिर इसके, जी-जान से अखिर तक लड़ना होगा, यही है मुकाबले की रीत ।।

सिर्फ़ तू ही नहीं है इस दौड़ में… और भी हैं कई इससे जुड़े ।
बिना रुके, चलना होगा तुझे आगे की ओर, मत देख तबतक पीछे मुड़े ।।

जितने भी मुश्किलात आँए, मत चुनना कभी अपने लिए गलत रास्ता ।
गर शिकस्त मिलजाए तो, तेरा तजुर्बा ही दिखाएगा आगे का पथ. .. आहिस्ता आहिस्ता ।।

जितनी परेशानियाँ झेलकर लक्ष को पायेगा, उतना ही ओहदे की इज्जत तू कर पाएगा ।
गर ज्यादा कुछ किए बिना… सब मिलजाए, तो लम्बे वक्ततक वो संभाला नहीं जाएगा ।।

अंत में, खुदकी पहचान कर, की… किस किस चीज के लिए तू है बना ।
एक बार जिस काम को चुनलिया तो फिर और चीजों को करना होगा मना ।।

#रुकावट #आँकड़े #अड़चन #जीत #मुकाबले #शिकस्त #पथ #तजुर्बा #लक्ष #इज्जत

© सराफ़त द उम्मीदभरे क़लाम