...

4 views

हैप्पी मदर्स डे
मैं तुझपर लिखूँ क्या
मैं हूँ हर्फ़ तेरा
देकर जन्म मुझें
तू ख़ुदा बन गईं

क्या कहूँ अब मैं
मेरे लिए तू बस
इस ख़ुदा की
इबादत बन गईं

जाना इस रब को
बाद तेरे इससे पहले
तू ही माँ मेरा
बस रब बन गई

इस हर्फ़ को दर्ज
किया धरा पर तूने
तो खूबसूरत सी मैं
आज ग़ज़ल बन गईं

बिन तेरे मेरी पहचान
कुछ नही तू ही तू
जीवन की मेरे बस
माँ पहचान बन गईं।


© अनिल अरोड़ा "अपूर्व "