...

42 views

मेरा गांव


मेरा गांव मेरा सपनों का जहां है,
जहां मेरी मां,मेरा पूरा परिवार बसा है।

जहां कि सोंधी खुशबू मुझे सुकून देती है,
जहां कि मिट्टी, मुझे अपनी ओर खींचती है।

यहां पर रहती थी,मेरी बचपन की सखियां,
जिनसे करती थी, मैं हजारों बतियां।

यहां पर बहती है, एक खूबसूरत नदियां,
जिसके किनारे हम करते थे,अठखेलियां।

जंगल की बात है बड़ी निराली,
उसमें झरनों का बहना, कलकल करना।

वो आंगन,वो गलियारा मेरे बचपन की यादें,
मुझे बहुत याद आता है,मेरा गांव का जीवन।

#ख्वाबोंकीदुनिया
© Anu