...

28 views

मेरे जाने के बाद ।
थोड़ा उदास हो लेना नहीं तो तुम रो लेना
लेकिन अपने वजूद को खो कर तुम ना खुद को खो देना,
मेरी यादों के सहारे तुम थोड़ा सा हस लेना
अगर मन करे तो मेरी डायरी के कुछ पन्नों को खोल लेना,
मेरे जाने के बाद अपने चारों प्रहर मेरे नाम ना करना
बल्कि इन चारों प्रहर में तुम कुछ कामयाब हो लेना,
मेरे जाने के बाद मैं तेरे सामने तो नहीं रहुंगी
मगर तुम आंख बंद करके अपने दिल के किसी कोने में मुझे खोज लेना,
मैं नहीं बोलुंगी की मेरे नहीं रहने से तुम्हें फर्क नहीं पड़ना चाहिए
लेकिन मेरे नहीं रहने से भी तुम- तुम ही रहने चाहिए,
अपने सारे गमों को लेकर तुम खुले आसमां के नीचे बैठ जाना
तारों से हम मिलेंगे बस महसूस कर के सब भूल जाना,
जब सारे गम दूर हो जाये तो हंसकर गले लगा लेना
हां हम नहीं रहेंगे फिर भी अपनी कल्पना में तुम पूरा आसमां साथ में घूम लेना,
एक अच्छी सी मुस्कान के साथ तुम फिर दूसरे दिन उठना
और साथ हूं मैं हमेशा तुम्हारे ये तुम कभी ना भूलना ।

© Siya
@Shuch2058