...

21 views

।। जिंदगी जी कर भी।।
जिंदगी जी कर भी
जीने का कोई तरीका न मिला,
हाथ थामके भी
उसका सहारा न मिला,
मैं वो लहर हूँ
जिसको कोई किनारा न मिला।
प्यार करके भी मुझे
कभी प्यार न मिला,
ए जिंदगी मुझे सिर्फ
सबक के अलावा और कुछ न मिला।
© no name