...

6 views

मंज़िल
बड़ी अजीब है हर अदाएं उसकी
अलग है उसकी हर महफ़िल
आदत तो है नहीं चुप रहने की
फिर भी वो ही है मेरी मंज़िल

शरारतों से भरपूर महकती है वो
फिर भी उसकी राह देखता है ये दिल
कभी रुलाता तो कभी सताती है वो
फिर भी वो ही है मेरी मंज़िल

© Krishnan
#Kavita #poetrycommunity #poetrylovers #poem #manzil #Manzil❤️ #Love&love #adayein