...

16 views

बस एक और
मुझे एक कदम और दे दो
फ़लक पे नया भोर दे दो

कैसे हटाऊँ कमज़ोरी बदन में
प्रोटीन नहीं थोड़ा प्यार दे दो

बेचैन दिल की ख़्वाहिशें सारी
हफ़्ते में हर दिन इतवार दे दो

मेरी दुनिया है क़लम के अंदर
स्याही में जीत और हार दे दो

© prashanth K