...

42 views

# इन्सानियत #
दूजो को हम सही गलत का पाठ पढाते,
सच क्या, झूट क्या,
हम खुद ना ये जान पाबे |
हम हिंदु,हम मुस्लिम सब गीत यही बस गाते है,
मजहब की इस दौड़ में भागे सब जाते है |
ना तो हम हिंदु,ना मुस्लिम,
बस हैवान बनते जाते है |
सही,गलत के इस दलदल में धसते सब जाते है,
सच को झूट ,झूट को सच बनाते जाते है,
बस फरमान यही सुनाते जाते है |
कोई हिंदु,कोई मुस्लिम,
इन्सा यहाँ ना कोय,
मतलब की इस दुनिया में सब सच्चे,
हमसे बड़ा ना झूटा कोय |
दूजो को हम सही,गलत का पाठ पढाये,
और खुद जातिपाती के इस दलदल मे धसते जाये,
जिस मजहब ने प्रेम सिखाया,
एक दुजे को गले लगाया,
वो केसे नफरत फेलाय,
यह बात कोन किसे समझाय|

© priyanka dwivedi..