...

5 views

एक मीठा सा एहसास बन गए हो तुम
आप मेरी हर सुबह की मुस्कान बन गए हो
हमसफर नहीं जीने की वजह बन गए हो
आपको देखते ही देखते सारी जिंदगी गुजार दूं
आपके एक इशारे पर ये जहां भी छोड़ दूं
आपको देखते ही मायूस पलो में ताजगी भर जाना
आपकी मुस्कुराहट देखकर दिल को चैन आ जाना
शहद सी मीठी आपकी बातों में अपने आप को डुबोना चाहूं
हर पल अपनी नजरों के सामने आपको ही देखना चाहूं
अपने हर पल में आपको ही महसूस करना चाहूं।।
© Mamta