...

5 views

क्या तुम्हे कुछ नज़र आता है???
तुम्हारी यादे अब मुझे बेज़ार कर रही है,😔
मेरी धड़कने आज भी तुम्हे याद कर रही है।🙂

मैं आँखे खोलु तो तुम नज़र आते हो,🧐
मै ना चाहूँ फिर भी तुम खवाबो में आते हो।🙄

तुमसे नजरे चुराने का मन करता है,🙈
तुम्हे ना देखु तो दिल बेचेन लगता है।🤧

तुम्हारी तस्विर मिटाना है दिल से,😒
तुम्हे माँगना भी तो है रब से।🙄

तुमसे बात करके दिल को चैन आता है,😳
क्या तुम्हे मेरी आंखो में कुछ नजर आता है?😌


© @ishq_adhura