...

8 views

कर पाओगे क्या...???
सुनो... चलो आज फिर एक बात कहती हूँ,
कहो करोगे क्या..?
मुझे फिर से अपनी जिंदगी बता पाओगे क्या.
मेरे लिए अपने होठो पर फिर से मुस्कान लाओगे क्या..?
पहले जिस तरह हम बात करते थे, अब करोगे क्या..?
कहो ना करोगे क्या..?
मेरे लिए दुनिया
से लड़ जाने को कहते थे, अगर अब कहू तो लडोगे क्या..?
तुम मुझे बताओ...
लाखों की भीड़ में मुझे पहचान पाओगे क्या..?
सुनो ना.... तुम्हारा यूँ चुप रहना अच्छा नहीं लगता,
कह दो ना फिर से ये सब कर पाओगे क्या..?
मैं अगर उदास रहू तो मुझे हसा पाओगे क्या?
मैं नखरे वाली हू तो मेरा नखरा उठा पाओगे क्या..?
इन सब सवालो के जवाब मैं हा मे सुनना चाहती हू.
पर बताओ... तुम ऐसा कर पाओगे क्या..?
मेरे इन सवालो के जवाब हा मे दे पाओगे क्या..?
मुझे अपनी जिन्दगी बता पाओगे क्या..?
-Pragya ❤