...

17 views

मेरा प्यार ❤
प्यार का कभी अर्थ नही समझा,
महज जो आजमाया उसमे पाया था मेरा प्यार.
कभी उसकी बाते सुनना,
तो कभी उनका ख्याल करना,
कभी सपनो में देखना,
तो कभी देख कर मुस्कुराना,
उसे देख कर दिल की धड़कनो का तेज होना,
उस खुशी में पाया था मेरा प्यार.
उसकी गलतियो पर गुस्सा करके बाद में हँसना,
अकेले बैठकर उसका यू बात करना,
उसकी हर Post को Like करना,
धीरे से Dp और Status चुराना,
उसमे पाया था मेरा प्यार.
उससे बात करने के नये बहाने बनाना,
उससे बात किये बिना सारा दिन सुना लगना,
उन पुराने Msg को पढ़ना,
और Msg पढ़ के आँखो का नम हो जाना,
उस नमी में भी कायम रहा मेरा प्यार.
उसमे पाया था मैने प्यार.
नम आंखों के साथ फिर मुस्कुराना,
और सोचना.......
कि वो दिन फिर कब आयेगा,
जब वो हमे अपनी जिंदगी बतायेगा...???
उस दुख में था मेरा प्यार.
कभी उसके साथ जीने के सपने देखना,
और दुसरे ही पल उस सपने का टूट जाना,
मगर उस दूरियो में भी पाया था मैने मेरा प्यार,
काश! कि मुझे भी मिल जाये मेरे हिस्से का मेरा प्यार.

-Pragya❤