...

6 views

❤️❤️❤️ मां ❤️❤️❤️
जब वो एक दुल्हन थी,
अंधेरे से डर जाती थी।
डर कर छिपकली से
,बैड पर चढ़ जाती थी।
खो जाने के डर से,
अकेली घर से बाहर ना जाती थी।
फिर एक ऐसा मोड़ आया जिंदगी में,
दुल्हन से माॅं बन गई वो।
जो नाजुक सी थी कोमल कली,
आज सख्त चट्टान सी बन गई वो।
बुखार में जो डरती थी सूई से,
आज बच्चों की डाक्टर बन गई वो।
छोटी छोटी सी बातो से घबराती थी,
आज बच्चों के लिए जादूई परी बन गई वो।
जो सहम जाती थी ऊंची आवाजों से,
आज बच्चों के लिए दुनिया से लड़ गई वो।
क्योंकि आज दुल्हन से माॅं बन गई वो।

✍️✍️✍️ परमजीत 💚💚
© All Rights Reserved