...

2 views

माँ- बेटे की प्यारी सी तकरार.
बेटेका नाराज होना माँ से,
माँ का मनाना उसे प्यार से,
बेटेका नाराज हो के घर से बाहर रहेना.

माँ की नजर तकती राहे,
भुखी-प्यिसी बेठ करती इंतजार,
बार बार फोन कर के पुछना की
"बेटा तुम ठीक तो हो? "

थकी आखे आसुओं से भरी,
पुछे बेटेका पता,
फिर अचानक बेटेका लोटना,
माँ का उसे सीने से लगाना,
सीने से लगा कर फिर कहना,
"बेटा चल खा ले तुम ने सुबह कुछ नहीं खाया होगा"
हाथो से खीलाती माँ,
हजारों दुख सेहती माँ,
फिर भी खुश रहती माँ,
सबसे प्यारी होती है माँ..😊

© black Rose