...

12 views

मैं मान लुंगी..

तुम कहो... कि अगर तुम सोये नहीं हो कबसे
बस रात भर मुझे याद करते हो,
मैं मान लुंगी..
तुम कहो... कि अगर तुम सोये नहीं हो कबसे
बस रात भर मुझे याद करते हो,
मैं मान लुंगी...
कभी मिलते हो मुझसे कुछ पल के लिए
मगर फिर भी मुझे पूरा दिन जी भर के देखने का इंतजार करते हो,
मैं मान लुंगी...
तुम कहो कि पूरी दुनिया के लिए तुम पत्थर हो,
मगर मेरे सामने तुम काँच से हो जाते हो,
तो मैं मान लुंगी...
और यूंँ ...तो अब मुझसे बातें बहुत कम करने लगे हो,
और मुझे लगता है, पल भर का प्यार था, पल भर में बदल गया,
मगर तुम कहो कि मैं तो तुम्हारी बाते सुनना चाहता हूँ, जिन्दगी भर के लिए..
तो मैं मान लुंगी...
और अगर तुम कहो... कि तुम मुझे जानने के बाद भी वैसे ही पसंद करोगे, जैसे पहले करते थे..
तो मैं मान लुंगी...
और तुम कहो.. कि तुम आज भी मेरी बातो से, मेरी बचकानी हरकतो से इश्क करते हो..
तो भी मैं मान लुंगी...
तुम कह कर तो देखो.....
मैं मान लुंगी तुम मेरा साथ चाहते हो,
मैं मान लुंगी तुम मेरा इंतजार करते हो,
हा.. मैं मान लुंगी तुम आज भी मुझसे प्यार करते हो.

-Pragya ❤