...

28 views

तेरे माथे को चूम लूं...
तू था जब नन्हा सा
मैं रोज तुझे
अपनी बाहों में उठाती
कंधे पर बीठा
पूरे बाजार सैर कराती
लोरी सुनाकर
अपनी गोद में सुलाती
रोने पर तेरे संग
रोन लग जाती
कितने जतन कर तुझको हंसाती
गिरने पर फिर से उठाती
तुझे अपनी उँगलियाँ पकड़ा चलाती
तुझे हर वक्त नई नई
चीज़ें सिखलाती
तुझे अच्छा बुरा बताती
तेरी एक कोशिश पर
पुरा चेहरा चूम जाती

वक्त गुजर गया
अब तू बड़ा हो गया
हमारा रिश्ता आज भी वही
मां - बच्चे का...
पर बाकी सब बदल गया
मेरा ये दिल
तुझे देखने को तरस गया
मेरे आंखों से अश्रु
बुंद बन बरस गया

बड़ी फुरसत निकाल कर
तू आया है
अब ना जाने कब आएगा
मेरे दरवाजे फ़िर से
कभी दस्तक भी दे पाएगा
आ तुझे फिर से प्यार कर लूं
ज्यादा नहीं थोड़ा ही
पर जी भर दुलार कर लूं
पहले की तरह
एक बार फिर से
तेरे माथे को चूम लूं।

© Sankranti chauhan