...

15 views

सपना
वो सिर्फ एक सपना था
फिर भी कितना अपना था
टूटता रहता था वो अक्सर
जुड़ जाता जब मिलता अवसर

लगती कील उम्मीदों की जब
चलता जब प्रयासों का हथौड़ा
खुद भले ही घायल हो जाता
फिर भी मेरा साथ न छोड़ा

नींद भले ही कोसों दूर हो
तुम तो मेरे सदैव पास हो
जग चाहे रूठे मुझसे
मेरी आंखो में तेरा निवास हो








© Abhinav Anand