...

14 views

उसे प्यार है मुझसे
उसे प्यार है मुझसे
मेरे चेहरे से तो कभी मेरी जज़्बातों से पर ,
मेरे चेहरे पे मेरी जज़्बात का होना पसंद नहीं है उसे
कभी मेरी खामोशी गुरुर तो
कभी मेरा गुस्सा बेमतलब सा लगता है उसे
पर, उसे प्यार है मुझसे
मैं चाहत तो हूं उसकी पर,
चाहत के आगे और कुछ भी नहीं.
उससे बोला हुआ बहुत सी लफ्ज का जवाब
मैं आंसुओं से देती हूं क्यों कि उसे प्यार है मुझसे
समझा तो मैं हर किसी को देती हूँ पर खुद को कैसे??क्यों कि उसे प्यार है मुझसे
ये बात में खुद को समझा नहीं पाती
देर से ही सही पर ये ग़लत फ़हमी भी टूट गया कि
उसे प्यार है मुझसे
हां, चाहिए तो मुझसे वो सब कुछ है उसे पर ,
शायद में, कभी नहीं