...

46 views

Boy's " Pain"
🍁 BOY'S PAIN 🍁


दो पल का सकून ढूंढते है,
हमारी चाँद तारो की फरमाइशे नहीं होती !
हम लड़को का बस दिल रोता है,
हमारी आँखो से बारिशे नहीं होती..!!

दिन में पापा के ताने सुनते है,
ओर रात में अरजीत के गाने..
दिल लगाने की उम्र में ही,
हम लग जाते है कमाने.....!!

उगता हुआ सूरज हमें ख्वाब दिखाता है,
ओर ढलता हुआ औकात...,
हमारा ना दर्द समंझता है कोई ,
ओर ना ही ज़ज्बात....!!

घर में रहें तो नकारा ,
ओर बाहर रहें तो आवारा..
ना रोये तो पत्थर दिल ,
और रोये तो बेचारा...!!

हमारी खुशियों की वजह हर कोई पुछता है,
लेकिन हमारा दर्द जानने की कोशिशे नहीं होती..!!
हम लड़को का बस दिल रोता है,
हमारी आँखो से बारिशे नहीं होती....!!

© !! अभिलाषा खरे !!