...

12 views

माँ का अक्स
शायद अक्स नज़र आता है मुझमें मेरी माँ का,
जब जाऊँ मैं घर नानी के सारे लोग यहीं करते,
लेकर मेरी माँ का नाम मुझसे मेरा परिचय पूछते,

शायद अक्स नज़र आता है मुझमें मेरी माँ का,
ग़र करूँ मैं काम अच्छा सब माँ की तारीफ़ करते,
ग़र हो जाए काम ख़राब सब माँ को गलत बोलते,

शायद अक्स नज़र आता है मुझमें मेरी माँ का,
मेरा स्वभाव मेरी सादगी मेरी आदत मेरी बातें,
सब कहते मेरी माँ ने शायद दोबारा जन्म लिया,

© feelmyrhymes {@S}