...

38 views

सत्य घटना 💔
आज मेने एक न्यूज पढ़ा ,
पढ़ कर दिल दहल उठा
ये न्यूज राजस्थान के छोटे से जिले (झुंझुनूं) की है,
नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की है
लड़की का बाप ही उसके साथ दुष्कर्म करता था साथ ही अपने दोस्त को बुलाकर करवाता था
आज न्यायालय में फैसला हुआ है उनको
20-20 साल की सजा 10-10 हजार चालान के

मन में ये सवाल आया है लड़किया अब
पिता की शरण में भी सुरक्षित नहीं हैं क्या

पिता हमेशा बेटियो के ज्ञान दर्शन होते है
जीवन के हर पड़ाव पर साथ खड़े रहते है
है मुश्किल में उनकी रक्षा करते है

पर जब पिता ही ये सब दुष्कर्म करे तो देश की लड़किया कहा
सुरक्षित हुई
ना ही किसी पर विश्वास कर सकती है,
ना ही इस डर बाहर नहीं निकल सकती की
वह कही भी सुरक्षित नहीं।। 😔







सत्य घटना पर आधारित🙏🏻🙏🏻










© Pooja Sharma