...

24 views

लोग लक्स निरमा और डब रखते हैं..🌹✍️ (गजल)
आंखों में जादू दिल में रब रखते हैं
हम मोहब्बत में यार अदब रखते हैं

प्यार क्या है ये दुनिया जानती नहीं
सब हुनर ए बेवफाई गजब रखते हैं

मन का मैल धुल नहीं पाया 'सत्या'
लोग लक्स निरमा और डब रखते हैं

मोहब्बत में दिया गया बहुत कुछ है
दर्द, आंसू,तड़प, हम सब रखते हैं



© Shaayar Satya