...

10 views

उम्मीद
जो था मेरा अपना
लगता कुछ दिनों से
पराया सा मुझे
पल पल ऑंखे
नम हो जाती हैं
याद उसकी
बहुत सताती है
मेरी जिंदगी में
खुशियां किश्तो
में आती हैं
बदले में सूत के
साथ वापिस
ले जाती है
जो दिल के
पास होते है
वहीँ दिल को
दुखाते है
जिनसे उम्मीद
ज्यादा होती
वहीँ ना उम्मीदी
दिखाते है