...

28 views

माँ
#InternationalWomensDay
बेटी रूप में जन्म लिया तूने
देवी का प्रतिनिधित्व करती है
बहन बड़ी थी तू भाईयों की
माँ बन कर तू! रह जाती थी

भाई हुए शिक्षित तेरे पर
तू! शिक्षाविहीन होकर भी
विल्क्षण प्रतिभा पाती है
ज्ञान की भंडार मेरी माँ
मेरी प्रथम गुरू कहलाती है

आदर्श पत्नी और बहु बनी वो
संघर्ष किया जीवन भर पर वो
विचलित तनिक ना हुई
पुत्री रूप में पाया मुझको
लड़ी मौत से थीं वो

मुझे कभी ना कम समझा
बेटों से उसने मैं उसकी
ही छाया थी जो
मुझमें उसने खुद को पाया
कामयाब हुई जब मैं

मेरी माँ तेरी मैं छाया
तुझसे बेहतर महिला हो
नहीं सकती मेरे जीवन में🙏🙏


#माँ #माँ की छाया #कामयाब मैं #WritcoQuote #writcoapp #Womenempowerment