...

7 views

Dil Aur Dimag Ki Jang
दिल और दिमाग की जंग में
मैं फंस गया हूं यार
दिल कहता है वो तेरा इंतजार कर रही है
जा उससे एक बार बात तो कर
पर फिर दिमाग कहता है
अगर होना है फिर से खुद की नजरो में जलील
तो जा बेशक उससे बात कर
दिल कहता है अरे भूल जा उसकी गलतियों को
जिसे चाहते हो उसके लिए
अपने अंदर एक कब्र बनाना पड़ता है
उसकी हर गलतियों को दफनाने के लिए
पर फिर दिमाग कहता है की
अगर दिल की सुननी है बात तो
फिर एक बार मेरी भी सुन ले बात
जो गलती बार बार की जाए
वो गलती नही आदत बन जाती है
और फिर उन आदतों का कहा
कब्र बनाएं दफनाने के लिए
सुन कर अपने दिमाग की बात
मैं भी सोच में पड़ गया यार
और फिर अपने उन बीते जिंदगी
को याद करने लग गया यार
फिर उन यादों ने मेरे इतने जख्म हरे कर दिए
की अब हमने भी कसम खा ली यार
की अब दोबारा गलती नही करेंगे
और इस बार दिल की अपने दिमाग की सुनेगे
.... सुनो तो अपने दिमाग की .....
#poetrylovers #dil

© Nishu