...

10 views

दिल खामोश परिंदा
दिल खामोश परिंदा,
दिल ना जला,
हम रहे ना साथ तो क्या हुआ,
हम तुम्हारे हि है सदा,

दिल बेबस करके ना कर जुदा,
हमे और भी तड़पा के ना कर विदा ,
हम है, मातृभूमि के रक्षक,
हमें और भी फर्ज़ निभाने है बड़े ,

चाहे वीरान हो जाए,
रिश्ते की महक ती कलिया,
हमें घर लौट के ना आना है,
हम है मातृभूमि के रक्षक,
हमें अपने देश के लिए,
शहीद का ख़िताब पाना है |

दिल खामोश परिंदा,
दिल ना जला,
हम रहे ना साथ तो क्या हुआ,
हम तुम्हारे हि है सदा |









© pb
#pb82 #writco #writcoapp