...

11 views

Tum Hame Kyu Tadpate Ho....
क्यूं नाराज हो हमसे....


कैसे बताएं तुम हमें, कितने याद आते हो
तसव्वुर में मेरे आकर हमें, बेहद तड़पाते हो

तेरे अक्स छुपे रहते हैं हमारे, आंखों के घेरे में
हमें प्यार का एहसास दिलाकर, मुस्कुराते हो

क्यों नाराज हो हमसे, कभी कुछ तो जताते
हमारा कसूर क्या है , आकर फुर्सत में बतलाते

हमारे पहलू में आते हो, हमें एहसास होता है
तेरे सिवाय किसी पर कभी हम हक नहीं जताते

तुम्हें याद है या भूल गए, हमारी पहली मुलाकातें
हर वक्त तुम्हें हम अपने, तसव्वुर में बुलाते हैं

क्या हुआ है तुझको, क्यूं नाराज हुए हो मुझसे
तुम्हारी हर इनायत अक्सर,तुम्हारी याद दिलाती है

तुझे बहुत भूलाना चाहा मगर,कभी हम भूल न पाए
तेरा यूं खामोश हो जाना, हमें हर पल तड़पाती है।।

Bless Evening 🌸🌺💐