...

4 views

ये स्वयं से युद्ध है
ये स्वयं से युद्ध है ,
स्वयं के विरुद्ध है ।
राह है बड़ी कठिन ,
मार्ग अवरूद्ध है।

पर स्वयं से युद्ध है ,
तो नियम बड़ा सिद्ध है ।
जो स्वयं को पा गया ,
समझो वहीं बुद्ध है।।

संदेश रचित
© SandeshAnkita