...

7 views

कभी सोचा ना था
कभी सोचा ना था ऐसा भी वक्त आएगा,
खुद को खुद से ही क़ैद करना आसान हो जाएगा।
इस घड़ी में हम अलग जरुर है पर भुलना नहीं हैं अपनों को।
मदद करना पड़े तो मददगार बन जायेंगे।
फिर हम जिंदगी जिना सीख जायेंगे।
© All Rights Reserved