...

11 views

एक नई शुरुआत
वक़्त डूबता जा रहा है
नूर घटता जा रहा है
ये कहानी अब मिटता जा रहा है

बेचैन ये दिल है
होंठ सिलता जा रहा है
ये दर्द अब बढ़ता जा रहा है

महफ़िल कितना शांत है
अंदर शोर बढ़ता जा रहा है
ये तन्हाई अब फ़ेलता जा रहा है

चीख रहे हैं पुराने यादे
नया कुछ उभरता आ रहा है
ये हालात अब बदलता जा रहा है

चाहिए एक नई शुरुआत
पुराने सब छूटता जा रहा है
ये वक्त डूबता जा रहा है
ये वक्त डूबता जा रहा है





© All Rights Reserved