...

24 views

किसी को दिल दे दूं...❤️❤️✍️✍️ (गजल)
किसी को दिल दे दूं
तो संभालेगा क्या
जमाना झूठे प्यार में
मार डालेगा क्या

अब तो दिल ही बचा
इस सीने में साहब
उसे भी बेझिझक
वो निकालेगा क्या

मैं रूठ तो जाऊं
मगर सोचो यार
क्या सचमुच वो
आके मना लेगा क्या

जिसके पास न प्यार
न वफ़ा है 'सत्या'
वो मेरे खाली कांसे में
अब डालेगा क्या

जिसकी आंखें रो- रो
कर बन गयीं दरिया
वो ख्वाब तेरे आंख में
अब पालेगा क्या

बहुत श्रम से जुटा पाया
वो थोड़ा सा खाना
भूखे बच्चों में बांटेंगा
तो खा लेगा क्या

(कांसा - भीख मांगने का पात्र)


© Shaayar Satya