...

7 views

तुझ बिन सावन
तुझ बिन सावन
ऐसे बीते जैसे बिरहा की अगन जीते

तेरे साथ को तुमसे बात को ऐसे तरसे
जैसे नीर बिन मीन है तड़पे

भूली बिसरी याद सी
नजरों को तेरी तलाश सी

एक सुकून की आस सी नही
मिली मुझे फरियाद से भी

तेरा आना तेरा जाना
बिन मौसम बरसात सी

छू के ऐसे गयी जैसे
बिजली कड़की दूर आसमान में

एक याद पुरानी एक बात पुरानी
दिल मे ही दफन हो गयी तेरी मेरी कहानी