...

10 views

आखरी आरामगाह पर जाने से पहले
आखरी आरामगाह पर अपनी जाने से पहले .....
अपने आप को इसको सुपर्द करने से पहले.....

अपने आप को ढंग से आरस्ता करने से पहले....
सुकून की नींद ता कयामत सोने से पहले...

बहुत ज़रूरी है के बोझ रूह के उतार देना ....
जो किसी का दिल दुखाया है तो माफ़ी मांग लेना....

किसी के हिस्से में खयानत की है तो लौटा देना...
बददुआ उसकी हरगिज़ ना ख़ुद पर ओढ़ लेना...

दुनिया की रंगदारियो से ख़ुद को निकाल लेना...
तलाश ए सुकून को ख़ुद के लिए ढूंढ़ लेना ...

बहुत ज़रूरी है वक्त ए रुखसत में दुआएं साथ साथ हो...
बस नेकियां ही नेकियां तुम्हारे हिसाब में हो...

याद करें दुनिया के कितना खूबसूरत क़िरदार था इसका ...
बने सबके लिए इबरत का मुक़ाम किरदार इसका ...

राह आसान नहीं बहुत मुश्किल है मगर ना मुमकिन तो नहीं...
सुनो अख़्तर यही तो दुनियां से जाते जाते है मक़सद सबका....
© sydakhtrr