...

7 views

अभी बहुत कुछ बाकी है। ..।
कुछ बाधाऐं पार हुई हैं ,
अभी बहुत कुछ बाकी है।

कुछ बिछड़े कुछ छुट रहें हैं ,
पर अभी बहुत कुछ बाकी है।

जीवन एक संघर्ष सुना है,
ये जीवन हमने ही चुना है।

कुछ डूबे कुछ उभर गए हैं ।
कुछ फिसले कुछ संभल गए हैं।

बात अधूरी रात अंधेरी ।
दिन का आना बाकी है ।

अभी बहुत कुछ बाकी है ।

कैसा भ्रम है आखें नम है,
सोचो हममे कितना दम है ।
समय अल्प सा,
कार्य कल्प सा,
पूरा करना बाकी है ।

अभी बहुत कुछ बाकी है,
अभी बहुत कुछ बाकी है ।

संदेश रचित ..
© SandeshAnkita