...

224 views

’सितारों से आगे’
दिल ये किसी से लगाना नहीं है
रिश्ता किसी से बढ़ाना नही है
जाना है दूर सितारों के आगे
तेरे जहां में मन लगाना नहीं है।

प्यार किसी से निभाना नही है
धोखा किसी से खाना नहीं है
झूठा है तू कच्चे प्रीत के धागे
तेरे जहां में घर बसाना नही है

ख्वाब किसी के सजाना नहीं है
अपना किसी को बनाना नहीं है
अरमान हुए चूर तब हम जागे
तेरे जहां में दर्द दिखाना नहीं है

Related Stories