...

2 views

शिक्षा का दीप
देश-धर्म-समाज के हित में,
आओ जग में शिक्षा का दीप जलायें।
रहे न शिक्षा से कोई वंचित,
शिक्षा को सबका अधिकार बनायें। आओ.....

मिटा अज्ञान अंधकार जग से,
सबको उन्नति की राह दिखायें।
दूर कर दारिद्रय सबका,
गरीब-अमीर का भेद मिटायें।। आओ.....

इस दीप के आलोक से,
पथहीनों को राह दिखायें।
सुमार्ग पर लाकर उन्हें,
समाज की मुख्यधारा में लायें।। आओ.....

इस अनुपम आलोक की आभा में,
भेद ऊँच-नीच, छूत-अछूत का मिटाये।
व्यसनों से करें विमुख सबको,
सुखी-स्वस्थ-सभ्य बनायें।। आओ.....

✍️मौलिक एवं स्वरचित #सूरजशर्मामास्टरजी
ग्राम-बिहारीपुरा, जिला-जयपुर, राजस्थान 303702
#शिक्षा #छुआछूत #अज्ञान_अंधकार #आलोक #स्वास्थ्य #व्यसनों_से_मुक्ति
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏



© Suraj Sharma'Master ji'