...

12 views

चलो भाई देश साफ़ करे।


हर कोने में मुत्ता, जगह जगह है थूकता।
कोई पूछे नाम उसका तो,
गुटका थूक के xyz है बोलता।

अच्छा बोलता है तो आदमी है,
थोड़ी आदत ही गन्दी है।
कपडे सपड़े मस्त है पर ,
दिमाग से थोड़े रद्दी है।
कचरा फेके, बस से थूके।
सफाई के नाम पे पॉलिथीन फुके।

पेड़ो को पूजे , बोले भगवान् है,
उसके पास ही कचरा फेके,
बोले उचित स्थान है ।
धर्म जाति से परे ये जमी को ,
कचरा घर समझते है,
हर कोने को हर गली सड़क को
बाप का माल समझते है।

गुस्सा तो आ रहा है इतना,
कि इनकी नाम लेके ऐसी की तैसी कर दू,
फिर सोचता हूं , अपन क्यों बोले किसी को कुछ , अपना काम करे,
वे सुअरों की तरह गंदगी करे
और हम सफाई कर्मचारी बन काम करे।

चलो भाई देश साफ़ करे।
बहुत काम है भाई अभी तो जगे है हम।


© SandeshAnkita