...

23 views

waqt
वक़्त वक़्त की बात है,
वक़्त का क्या भरोसा है,
आज ज़मी के उपर ताे कल ज़मी में खाे जाना हें ,
कुछ सिखा रही है ज़िंदगी अभी वक़्त हे ये जान लाे ,
खाली हाथ लेकर आऐ थे, खाली हाथ लेकर ही जाना है,
कर्म करते चलो , क्यूंकि बस नाम ही रह जाना है ।

©Kashvikhan1205