...

12 views

भिक्षु

बाहर के धूर्त से
तन रूग्ण क्या हुआ ?

भीतर के द्वंद्व से
मन उद्विग्न क्या हुआ ?

संसार के आडंबर से
तंग क्या हुआ ?

रिश्तों के स्वार्थ से
दंग क्या हुआ ?

शब्दों के भाव से
छल क्या हुआ ?

द्वेष के राग से
ज्वलित क्या हुआ ?

तृष्णा के वास से
अशक्त क्या हुआ ?

धृणा के रंग से
दूषित क्या हुआ ?

क्रूरता के रक्त से
व्यथित क्या हुआ ?

असत्य के कथन से
भ्रमित क्या हुआ ?

तब यथार्थ चल पड़ा
भिक्षु बनकर ,

मुनि बुद्ध के मार्ग पर
शांति के तलाश में ।

© -© Shekhar Kharadi
तिथि- १८/२/२०२२, मार्च

#buddha #buddhist #spirituality #faithfully #forgiveness #meditation #monk