...

15 views

हौसला और रास्ते
1
हक़ीक़त के निशान चूम लिये हमने,
फिर खुश रहने के बहाने ढूंढ लिये हमने.
जिसको देखा वह अपनी मस्ती में गुम है,
हर रास्ते पर अपने गम लेकर घूम लिये हमने.
2
रास्ते कभी बंद नहीं होते हम ही उम्मीद छोड़ देते हैं,
हौसला साथ रहता है हम उसका साथ छोड़ देते हैं,
कभी खुशी के फूल कभी उदासी के कांटे मिलते हैं,
यही भरोसा मेरे जिंदगी के सफ़र को नया मोड़ देते हैं.
3
एक रास्ता बंद हो तो दूसरा मिलता है,
मुसाफिर तन्हा राहों में भी अकेले चलता है.
होते नहीं उदास हम गम का अंधेरा होने पर,
हमें पता है हौसले का सूरज मन का तम हरता है.