...

11 views

💔💔
एक शख़्स था जो जिंदगी था मेरी
फिर वो ही मेरी जान ले गया......!!
ईमान तो दिया उसने खूब मुझे लेकिन
मेरी खुशियों का जाम ले गया.....!!

अलग पहचान है इस जहान में मेरी
वो मुझसे मेरा नाम ले गया.....!!
बस उसे चाहना ही आता था मुझे
वो मेरा पसंदीदा काम ले गया....!!

दिल को अजीज़ था साथ उसका
वो मेरी सकुन की शाम ले गया...!!
उम्र भर का वादा था हमारा यारों
फिर वो मुझको श्मशान ले गय